अगस्त 26, 2024 10:00 पूर्वाह्न अगस्त 26, 2024 10:00 पूर्वाह्न
8
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “मन की बात“ में प्रदेश के झाबुआ जिले के सफाई कर्मियों की प्रशंसा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल “मन की बात“ में प्रदेश के झाबुआ जिले के सफाई कर्मियों की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि झाबुआ जिले के सफाई कर्मी भाई-बइनों ने 'वेस्ट टू वेल्थ' के संदेश को सच्चाई में बदलकर दिखाया है। सफाई कामगारों ने सही तरीके से 3-त् के मंत्र 'रिड्यूस-रियूज-रिसाइकिल' को अपनाया है...