अक्टूबर 6, 2024 4:17 अपराह्न अक्टूबर 6, 2024 4:17 अपराह्न
4
चमोली जिले की चौखंबा-थ्री की चढ़ाई के लिए निकली अमेरिका और ब्रिटेन की लापता ट्रेकर्स को वायुसेना ने सुरक्षित किया रेस्क्यू
चमोली जिले की चौखंबा-थ्री की चढ़ाई के लिए निकली अमेरिका और ब्रिटेन की लापता ट्रेकर्स को वायुसेना और राज्य आपदा मोचन बल के दल ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। चौखंबा थ्री की चढ़ाई के लिए दो विदेशी महिला ट्रेकर्स मौसम खराब होने की वजह से फंसी हुई थी। 11 सितंबर को ये दोनों पर्वतारोही, चौखंबा के आरोहण के ...