अक्टूबर 8, 2024 12:05 अपराह्न अक्टूबर 8, 2024 12:05 अपराह्न
3
सूडान: विस्थापितों के एक शिविर पर आरएसएफ के हमले में 7 लोगों की मौत, 59 घायल
सूडान में विस्थापितों के एक शिविर पर सरकार विरोधी रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के हमले में कम से कम सात लोग मारे गए हैं और 59 अन्य घायल हो गए हैं। सूडान के उत्तरी दारफुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक ने बताया कि विस्थापितों के अबू शॉक शिविर पर आरएसफ ने पिछले दो दिनों तक लगातार तोप से हमले कि...