दिसम्बर 24, 2024 11:06 पूर्वाह्न दिसम्बर 24, 2024 11:06 पूर्वाह्न
7
38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर, जर्सी व एंथम के प्रचार-प्रसार के लिए आज से दो दिवसीय केन्टर रिले यात्रा का आयोजन किया जाएगा
नैनीताल जिले में 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर, जर्सी व एंथम के प्रचार-प्रसार के लिए आज से दो दिवसीय केन्टर रिले यात्रा यानि टार्च रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने बताया कि पहली केन्टर रिले रैली बेतालघाट के मिनी स्टेडियम से शुरू होकर कैंची धाम, रामगढ़ होते हुए...