दिसम्बर 24, 2024 3:00 अपराह्न दिसम्बर 24, 2024 3:00 अपराह्न
12
मनाली के अटल टनल रोहतांग सोलंगनाला के बीच हुई बर्फबारी के चलते फंसे सभी पर्यटक वाहनों को रात भर बचाव अभियान चलाकर सुरक्षित निकाल मनाली भेज दिया गया
मनाली के अटल टनल रोहतांग सोलंगनाला के बीच हुई बर्फबारी के चलते फंसे सभी पर्यटक वाहनों को रात भर बचाव अभियान चलाकर सुरक्षित निकाल मनाली भेज दिया गया है। बीते कल हुई ताज़ा बर्फ़बारी के बाद लाहौल के सिसु की तरफ घूमने गए 1000 के लगभग पर्यटक वाहन वापसी पर अटल टनल व सोलांगनाला के बीच फंस गए थे। बर्फ...