दिसम्बर 28, 2024 11:52 पूर्वाह्न दिसम्बर 28, 2024 11:52 पूर्वाह्न
8
शेरनी जीनत को पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले के नोईनानी गांव में देखा गया
ओडिशा के सिमिलीपाल बाघ अभ्यारण्य की तीन वर्षीय जीनत नामक शेरनी को पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले के मनबाजार ब्लॉक-1 के नोईनानी गांव में देखा गया है। जिला प्रशासन ने स्कूलों और आंगनवाडी केन्द्रों को बंद कर दिया है। इस शेरनी को महाराष्ट्र के ताबोड़ा-अंधेरी बाघ अभयारण्य से सिमिलीपाल बाघ अभ्यारण्...