जनवरी 1, 2025 6:10 अपराह्न जनवरी 1, 2025 6:10 अपराह्न
39
गुजरात सरकार ने उत्तर गुजरात के मौजूदा बनासकांठा जिले को विभाजित करके वाव-थराद नामक एक नया जिला बनाने को मंजूरी दे दी है
गुजरात सरकार ने उत्तर गुजरात के मौजूदा बनासकांठा जिले को विभाजित करके वाव-थराद नामक एक नया जिला बनाने को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय आज गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। यह गुजरात का 34वां जिला होगा, जिसका मुख्यालय थराद में होगा। राज्य सरकार में...