मई 14, 2025 6:30 अपराह्न मई 14, 2025 6:30 अपराह्न
5
सैफ अंडर-19 चैंपियनशिपः भारत ने नेपाल के खिलाफ 4-0 की व्यापक जीत के साथ ग्रुप-बी में शीर्ष स्थान हासिल किया
भारत ने मंगलवार को गोल्डन जुबली स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ 4-0 की व्यापक जीत के साथ सैफ अंडर-19 चैंपियनशिप के ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया। मेजबान टीम ने प्रत्येक हाफ में दो-दो गोल किए। रोहन सिंह चफामायम (28’, 76’) ने दो गोल किए, जबकि स्थानीय खिलाड़ी ओमंग डोडम (29’) और डैनी मीतेई (84’) ने एक...