सितम्बर 11, 2023 6:17 अपराह्न सितम्बर 11, 2023 6:17 अपराह्न
10
करेरी से लमड़ल रास्ते में फंसे 6 यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि करेरी से लमड़ल रास्ते में फंसे 6 यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि पिछले कल दूरभाष के माध्यम से करेरी से लमड़ल के पैदल के रास्ते में दरकुंड के पास 6 यात्री फंसे होने की जानकारी प्राप्त हुई । सूचना मिलते ही पटवार वृत गुवाड़ के पटवारी रण...