सितम्बर 11, 2023 8:05 अपराह्न सितम्बर 11, 2023 8:05 अपराह्न
12
छत्तीसगढ़ आदिवासी लोककला अकादमी के तत्वावधान में आयोजित लौह शिल्प कार्यशाला राजधानी रायपुर के महंत घासीदास संग्रहालय परिसर में हुई शुरू
छत्तीसगढ़ आदिवासी लोककला अकादमी के तत्वावधान में आयोजित लौह शिल्प कार्यशाला आज से राजधानी रायपुर के महंत घासीदास संग्रहालय परिसर में शुरू हो गई है। लौह शिल्प को घड़वा कला के नाम से भी जाना जाता है। आदिवासी लोककला अकादमी के अध्यक्ष नवल शुक्ल ने बताया कि इक्कीस सितंबर तक चलने वाली इस कार्यशाला में बस्तर...