सितम्बर 14, 2023 8:58 अपराह्न सितम्बर 14, 2023 8:58 अपराह्न
19
आई एस एस एफ राइफल और पिस्टल निशानेबाजी विश्वकप ब्राजील के रियो द जेनेरियो में शुरू
सौरभ चौधरी का यह पहला विश्व कप होगा। सौरभ चौधरी दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भाग लेंगे। एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले निशानेबाज इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। दोहा और कतर में 18 से 27 नवम्बर तक होने वाले फाइनल्स से पहले रियो आयोजन इस वर्ष का अंतिम राइफल और पिस्टल विश्वकप हो...