सितम्बर 18, 2023 3:53 अपराह्न सितम्बर 18, 2023 3:53 अपराह्न
10
रुद्रप्रयाग स्थित तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर की जीर्ण-शीर्ण छतरी का जीर्णोद्धार कार्य हुआ शुरू
विश्व में सबसे ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर की जीर्ण-शीर्ण छतरी का जीर्णाेद्धार कार्य शुरू कर दिया है। बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के छतरी का देवदार की लकड़ी से पहले की तरह नव निर्माण किया जा रहा है। जीर्णाेद्धार कार्य उचित ढ़ंग सम्पन्न करने के लिये मंदिर के कलश को भी उतारा गया...