मई 3, 2025 8:09 अपराह्न

printer

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने संघीय चुनाव में बड़े बहुमत से जीत हासिल की

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने संघीय चुनाव में बड़े बहुमत से जीत हासिल की है। 150 सीटों वाली प्रतिनिधि सभा में लेबर पार्टी ने 84 और लिबरल-नेशनल पार्टी ने 33 सीटें जीत ली हैं। मतगणना अभी जारी है।

 

    श्री अल्बानीज़ 21 वर्षों में लगातार दो बार चुनाव जीतने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री बन गए हैं। उन्होंने मामूली कर कटौती, सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं और पहली बार खरीदारों के लिए नए घर देने का वादा किया है।

 

विपक्षी लिबरल-नेशनल गठबंधन के नेता पीटर डटन ने हार स्वीकार कर ली है।