ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने मेलबर्न के लगभग दो सौ तीस किलोमीटर पश्चिम में स्थित ग्रैम्पियंस नेशनल पार्क में व्यापक पैमाने पर लगी आग से प्रभावित लोगों के लिए आपात आपदा भुगतान देने की घोषणा की है। श्री अल्बनीज ने आज जंगल में लगी आग के कारण हुए नुकसान का आकलन किया। उन्होंने बताया कि इस आग से सीधे तौर पर प्रभावित होने वाले श्रमिकों और एकल व्यापारियों को कल से संघीय और राज्य सरकार आपदा रिकवरी भुगतान करेगी। इन भुगतानों में 13 सप्ताह तक आय समर्थन दिया जाएगा।
6 दिसम्बर को बिजली गिरने के बाद यह आग लगी। धीरे-धीरे यह आग 70 हजार हेक्टेयर से अधिक खेतों, राष्ट्रीय उद्यान और निजी संपत्तियों तक फैल गई। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। लेकिन बडी संख्या में मवेशियों के गुम होने की खबर मिली है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यह आग और कई सप्ताह तक जारी रह सकती है।