मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 9, 2025 3:02 अपराह्न

printer

ऑस्‍ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्‍बनीज ने सीनेटर जैकिंटा नैम्पिजिनपा प्राइस से भारतीय समुदाय पर टिप्‍पणी को लेकर माफी मांगने का आग्रह किया

ऑस्‍ट्रेलिया के सीनेटर जैकिंटा नैम्पिजिनपा प्राइस द्वारा बड़ी संख्‍या में भारतीयों के देश में प्रवास करने के दावे के बाद प्रधानमंत्री एंथनी अल्‍बनीज ने उन्‍हें माफी मांगने का आग्रह किया है।

 

हाल के एक रेडियो साक्षात्‍कार में प्राइस ने कहा कि अल्‍बनीज की सेंटर-लेफ्ट लेबर पार्टी को मतदान करने के लिए बड़ी संख्‍या में भारतीय समुदाय के लोगों को ऑस्‍ट्रेलिया में प्रवास करने की अनुमति दी गई है। उनकी इस टिप्‍पणी की ऑस्‍ट्रेलियाई भारतीय समुदाय के लोग और उनकी स्‍वयं की पार्टी के सदस्‍य आलोचना कर रहे हैं।

 

अल्‍बनीज ने आज एक न्‍यूज चैनल को बताया कि य‍ह टिप्‍पणी सही नहीं है। उन्‍होंने कहा कि प्राइस को भारतीय समुदाय के लोगों से क्षमा मांगनी चाहिए।

 

न्यू साउथ वेल्स की सरकार ने आज सामुदायिक समूहों के साथ एक बैठक की और बढ़ती भारत विरोधी भावना पर चर्चा की। प्रधानमंत्री क्रिस मिन्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में उनके लिए कोई जगह नहीं है।

 

विदेश मंत्रालय ने पिछले सप्‍ताह कहा था कि वह विरोध प्रदर्शनों के बाद भारत विरोधी भावना में वृद्धि के संबंध में कैनबरा के साथ बातचीत कर रहा है।