ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस प्रतियोगिता में, शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी अमरीका की टेलर टाउनसेंड और चेक खिलाड़ी कैटरीना सिनियाकोवा की जोड़ी ने महिला डबल्स का फाइनल जीत लिया है।
मेलबॉर्न में इस जोड़ी ने तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी लातविया की जेलेना ओस्टापेंको और ताइवान की हसीह सु-वेई को 6-2, 6-7, 6-3 से पराजित किया।
दूसरी ओर, पुरुष सिंगल्स के फाइनल में, इटली के जैनिक सिनर का सामना आज दोपहर जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव से हो रहा है। मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर दो बजे से शुरू हुआ।
विश्व के नंबर 1 सिनर अपने ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब को बचाने का प्रयास करेंगें।