ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में, दुनिया के नंबर 1 इतालवी खिलाड़ी जैनिक सिनर ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने मेलबर्न के रॉड लेवर एरिना में चार सेटों के रोमांचक मुकाबले में डेनिश खिलाड़ी होल्गर रूण के खिलाफ 6-3, 3-6, 6-3, 6-2 से जीत हासिल की।
महिला सिंगल्स में शीर्ष अमरिकी खिलाड़ी मैडिसन कीज़ ने कजाकिस्तान की छठी वरीयता प्राप्त एलेना रयबाकिना को चौथे दौर के मुकाबले में मार्गरेट कोर्ट एरिना में 6-3, 1-6, 6-3 से हराया।