मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 25, 2025 8:35 पूर्वाह्न

printer

ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंटः महिला सिंगल्‍स के फाइनल में बेलारूस की अरेना साबेलेंका का मुकाबला अमरीका की माडिसन कीज़ से होगा

मेलबॉर्न में ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्‍स के फाइनल में आज विश्‍व की नंबर एक खिलाड़ी और मौजूदा चैंपियन बेलारूस की अरेना साबेलेंका का मुकाबला अमरीका की माडिसन कीज़ से होगा।

 

    पुरूष डबल्‍स के फाइनल में आज ही ब्रिटेन के हेनरी पैटन और फिनलैंड के हैरी हेलियोवारा की जोड़ी का सामना इटली के सिमोन बोलेली और एन्‍ड्रि‍या वावासोरी की जोड़ी से होगा।

 

    पुरूष सिंगल्‍स के फाइनल में कल वर्तमान चैंपियन और शीर्ष वरीयता प्राप्‍त इटली के जानिक सिनर का मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त जर्मनी के अलेक्‍जेंडर ज्‍वेरेव होगा। सिनर ने सेमीफाइनल में अमरीका के बेन शेल्‍टन को 7-6, 6-2, 6-2 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में ज्‍वेरेव और सर्बिया के नोवाक जोकोविच के बीच मैच के दौरान जोकोविच चोट लगने से घायल हो गए और मैच से हट गए।

 

    महिला डबल्‍स के फाइनल में कल लाटविया की जेलेना ओस्‍टापेंको और ताईवान की शीह सु वेई की जोड़ी का सामना अमरीका की टेलर टाउनसेंड और चेक गणराज्‍य की कटेरीना सिन‍ियाकोआ की जोड़ी से होगा।

 

    इस बीच, मिक्‍स्‍ड डबल्‍स के फाइनल में कल ऑस्‍ट्रेलिया की ओलिविया गडेकी और जॉन पीयर्स की जोड़ी ने किम्‍बर्ले बिरल और जॉन पैट्रिक स्‍मि‍थ की जोड़ी को 3-6, 6-4, 10-6 से हराकर खिताबी जीत हासिल की।