अक्टूबर 8, 2024 7:41 पूर्वाह्न

printer

आईसीसी महिला टी-20 क्रिकेट विश्‍वकप में आज ऑस्‍ट्रेलिया का मुकाबला न्‍यूज़ीलैंड से होगा

 
आईसीसी महिला टी-20 क्रिकेट विश्‍वकप में आज शाम ऑस्‍ट्रेलिया का मुकाबला न्‍यूज़ीलैंड से होगा। ग्रुप-ए का यह मैच, शारजाह क्रिकेट स्‍टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम साढे़ सात बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों ने प्रतियोगिता में अपने शुरुआती मैच जीते हैं।
 
कल शारजाह में इंग्‍लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया। दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में केवल 124 रन ही बना सकी। इंग्‍लैंड ने सात विकेट और चार गेंद शेष रहते जीत का लक्ष्‍य हासिल कर लिया।