अगस्त 3, 2025 9:09 अपराह्न

printer

ऑस्ट्रेलिया: फ़िलिस्तीन के साथ एकजुटता दिखाने के लिए सिडनी में लोगों ने निकाला मार्च

गाज़ा में युद्ध और अकाल के ख़िलाफ़ आज दुनिया भर में बड़े पैमाने पर फ़िलिस्तीन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन हुए। सिडनी में हज़ारों लोगों ने फ़िलिस्तीन के साथ एकजुटता दिखाते हुए हार्बर ब्रिज पर मार्च किया। इनमें विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे, सिडनी की लॉर्ड मेयर क्लोवर मूर और पूर्व फ़ुटबॉलर क्रेग फ़ॉस्टर शामिल थे।

   

मेलबर्न में 25 हजार लोग एक रैली में शामिल हुए। ये प्रदर्शन फ़िलिस्तीन को आधिकारिक मान्यता देने की बढ़ती वैश्विक माँग के बीच हुआ है। जुलाई के अंत में ऑस्ट्रेलिया सहित 15 देशों ने औपचारिक मान्यता का आग्रह किया और फ़्रांस सितंबर में संयुक्त राष्ट्र में ऐसा करने की योजना बना रहा है।

   

यह प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया से बाहर भी पहुंच चुका है। दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में मदर्स फॉर गाज़ा आंदोलन की महिलाओं ने गाज़ा में मानवीय संकट की निंदा करते हुए एक मौन विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने भूखे बच्चों की तख्तियाँ और तस्वीरें पकड़ीं और इस नरसंहार को समाप्त करने की माँग की।