ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य में बाढ़ के कारण लोगों को निकालने का आदेश दिया गया है। जिसके बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 20 से अधिक लोगों को बचाया गया है। राज्य में आपातकालीन सेवा के द्वारा कल रात हंटर, डुंगोग, पैटरसन, बुलाहदेला और ग्लूसेस्टर कस्बों के निवासियों के लिए आपातकालीन चेतावनी जारी की गई है। जिसमें निवासियों से क्षेत्र को खाली करने का आग्रह किया गया। सिडनी के उत्तर के क्षेत्रों में रविवार से भारी बारिश हो रही है, जिससे बाढ़ की स्थिति बन गई है। हंटर और पड़ोसी मिड नॉर्थ कोस्ट क्षेत्र के कुछ हिस्सों में 24 घंटों में 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई। हंटर के सबसे बड़े शहर न्यूकैसल में हवाई सेवाएं भी बाधित हो गई हैं। कई उड़ाने रद्द कर दी गई हैं और 30 से अधिक स्कूल बंद कर दिया गया है।