आईसीसी महिला एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप में, कल रात ऑस्ट्रेलिया के साथ रोमांचक मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा। विशाखापत्तनम में खेले गये मैच में शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारत 330 रन के अपने विशाल स्कोर को जीत में नहीं बदल सका और ऑस्ट्रेलिया ने महिला वनडे में अब तक के अपने सबसे बड़े लक्ष्य पर सफलता हासिल की।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 330 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने मात्र 66 गेंदों पर 80 रन की तेज पारी खेली। प्रतिका रावल ने 75 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ एनाबेल सदरलैंड ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज़ एलिसा हीली ने 107 गेंदों पर 142 रन बनाए, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।