विश्व का पहला सोशल मीडिया प्रतिबंध ऑस्ट्रेलिया में लागू हो गया है। इसके अंतर्गत 16 साल से कम आयु के लाखों बच्चों और किशोरों के सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए गए हैं। नए कानून के अंतर्गत इंस्टाग्राम, फेसबुक, थ्रेड्स, एक्स, स्नैपचैट, किक, ट्विच, टिकटॉक, रेडिट और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म अब किशोरों के लिये ब्लॉक रहेंगे।
नियम तोड़ने पर माता-पिता और बच्चों को सजा नहीं होगी, लेकिन किसी भी उल्लंघन के लिए टेक कंपनियों पर 3 करोड़ 20 लाख डॉलर तक का जुर्माना लग सकता है। सरकार ने कहा है कि यह प्रतिबंध युवाओं को हानिकारक सामग्री से बचाने के लिए है। हालांकि, इस कदम पर कई प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनियों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पैरोकारों ने चिंता व्यक्त की है। जबकि माता-पिता और बाल सुरक्षा समूहों ने इसका स्वागत किया है। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने पिछले वर्ष सितंबर में घोषणा की थी कि ऑस्ट्रेलिया सोशल मीडिया के इस्तेमाल के लिये आयु सीमा लागू करेगा।