अगस्त 18, 2025 1:34 अपराह्न

printer

आस्ट्रेलिया: विमानन कंपनी क्वांटस एयरवेज पर लगा 5 करोड़ 90 लाख डॉलर का जुर्माना, अनैतिक रुप से निकाले थे 1800 कर्मचारी

ऑस्‍ट्रेलिया में फेडरल न्‍यायालय ने देश की विमानन कंपनी क्‍वांटस एयरवेज पर कोरोना महामारी के दौरान 1800 कर्मचारियों को अनैतिक रूप से नौकरी से निकाले जाने पर 5 करोड़ 90 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया है। ये जुर्माना 7 करोड़ 80 लाख डॉलर की कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति राशि देने के अतिरिक्‍त है।

 

 

 

 

फेडरल अदालत के न्‍यायाधीश माइकल ली ने कहा कि वर्ष 2020 के बाद तक ऑस्‍ट्रेलिया में हवाई अड्डों पर काम करने वाले कर्मचारियों को हटाने की यह प्रक्रिया आस्‍ट्रेलिया के पिछले 120 वर्षों के इतिहास में श्रम कानूनों का उल्‍लंघन है।

 

 

 

न्‍यायालय के 7 न्‍यायाधीशों की खंडपीठ के इस संबंध में निर्णय के बाद एयरलाइन कंपनी वर्ष 2024 में अपने पूर्व कर्मचारियों को 7 करोड़ 80 लाख डॉलर की क्षतिपूर्ति राशि देने पर सहमत हुई थी। आस्‍ट्रेलिया में नागरिक अधिकारों के लिए काम करने वाली एक संस्‍था ने फेडरल न्‍यायालय में एयरलाइन पर भ्रामक विज्ञापन के जरिये यात्रियों को गुमराह करने का आरोप लगाया था।