लंदन के लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप क्रिकेट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से हो रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में 212 रन पर आउट हो गई है। ताजा समाचार मिलने तक दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में एक विकेट पर तीन रन बना लिए हैं।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार पहुंचा है। जबकि दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप क्रिकेट के फाइनल में पहली बार पहुंचा है।