मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 15, 2024 8:07 पूर्वाह्न

printer

भारत और कोलंबिया के बीच ऑडियो विज़ुअल सह-निर्माण समझौते पर आज किए जाएंगे हस्ताक्षर

भारत और कोलंबिया के बीच ऑडियो विज़ुअल सह-निर्माण समझौते पर आज नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए जाएंगे। सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन भारत के हस्ताक्षरकर्ता प्रतिनिधि होंगे और कोलंबिया के विदेश मामलों के उप मंत्री जॉर्ज एनरिक रोजस रोड्रिग्ज अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस समझौते से दोनों देशों के निर्माताओं को सह-निर्माण के लिए अपने रचनात्मक, कलात्मक, तकनीकी, वित्तीय और विपणन संसाधनों को एकत्रित करने में मदद होगी। साथ ही दोनों देशों के बीच कला और संस्कृति का आदान-प्रदान भी होगा। वर्तमान में भारत की 16 देशों के साथ सह-निर्माण संधियां हैं। कोलंबिया 17वां देश है जिसके साथ भारत इस समझौते पर हस्ताक्षर कर रहा है।