श्रीलंका में अटॉर्नी जनरल विभाग ने नमल राजपक्षे के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। संसद सदस्य और पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बेटे, नमल राजपक्षे पर कृष परियोजना में अवैध भुगतान के रूप में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।
यह मामला श्रीलंका में कृष समूह के निवेश से जुड़े वित्तीय कदाचार और अनियमितताओं के आरोपों के संबंध मे है। 65 करोड़ डॉलर की यह मिश्रित विकास परियोजना पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के दूसरे कार्यकाल के दौरान शुरू की गई थी।
नमल पर यह अभियोग, भ्रष्टाचार के एक अन्य मामले में उनके छोटे भाई योशिता राजपक्षे की गिरफ्तारी के बाद लगाया गया है।