अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि यमन के हूतियों पर हमले तब तक जारी रहेंगे जब तक वे अमरीकी जहाजों के लिए खतरा बने रहेंगे। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, राष्ट्रपति ट्रम्प ने बताया कि पिछले दो हफ्तों के लगातार हमलों से हूति आतंकियों का सफाया हो गया है और उनके कई लड़ाके और सरगना अब जीवित नहीं हैं। श्री ट्रम्प ने यह भी कहा कि अमरीका हूतियों पर रात-दिन हमले करता है जिससे उनकी क्षमताएं तेजी से नष्ट हो रही हैं। ट्रम्प ने यह भी दावा किया कि ईरान हूतियों को प्रायोजित कर रहा है। उन्होंने साफ कहा कि अगर हूति अमरीकी जहाजों पर गोलीबारी बंद कर देते हैं तब उन पर हमले बंद कर देगा।