मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 16, 2024 11:18 पूर्वाह्न

printer

एटीपी टेनिस फाइनल्‍स टूनामेंटः रोहन बोपन्‍ना और मैथ्‍यू एब्‍डेन की जोड़ी ने 7-5, 6-7, 10-7 से जीता मैच

इटली के ट्यूरिन में एटीपी टेनिस फाइनल्‍स टूनामेंट में पुरुष डब्‍ल्‍स के ग्रुप मैच में भारत के रोहन बोपन्‍ना और ऑस्‍ट्रेलिया के मैथ्‍यू एब्‍डेन की जोड़ी ने जर्मनी के केविन क्रावित्ज़ और टिम पुट्ज़ की जोड़ी को 7-5, 6-7, 10-7 से हरा दिया है। पुरुष डब्‍ल्‍स के ग्रुप चरण में इस जोडी की पहली जीत है। बोपन्‍ना और एब्‍डेन की जोडी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह नहीं बनी सकी।

 

    पुरुष डब्‍ल्‍स के पहले सेमीफाइनल में क्रावित्ज़ और पुट्ज़ की जोडी का सामना ऑस्‍ट्रेलिया के मैक्‍स पूरूसेल की जोडी से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में  फिनलैंड के हार्री हैलियोवारा और इंग्‍लैंड के हैनरी पेटटन की जोडी का मुकाबला एल सल्‍वाडोर के मार्सेलो एर्रेवलो और क्रोएशिया के मैट पेविक की जोडी से होगा।

 

    पुरूष सिगंल्‍स के पहले सेमीफाइनल में इटली के जेनिक सिनर का मुकाबला नोर्वे के कैस्‍पर रड से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी के अक्‍लजेंडर ज्‍वेरेव का सामना अमरीका के टेलर फ्रिट्ज से होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला