एथलेटिक्स में, भारत की ज्योति याराजी ने कल फ्रांस में मीटिंग डे नैनटेस मेट्रोपोल 2025 प्रतियोगिता में महिलाओं की साठ मीटर इनडोर बाधा दौड़ में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया।
सौ मीटर बाधा दौड़ में राष्ट्रीय पदक विजेता ज्योति ने पियरे-क्विनोन मेट्रोपॉलिटन स्टेडियम में आठ दशमलव शून्य चार सैकेंड में ही मुकाबला जीत लिया।
25 वर्षीय याराजी ने हीट्स में 8 दशमलव शून्य सात सैकेंड में समाप्त करके 2024 में एशियाई इंडोर चैंपियनशिप में स्थापित 8 दशमलव एक-दो सैंकेंड के अपने पिछले रिकॉर्ड में सुधार किया।