एथलेटिक्स में, हांग्झो एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता गुलवीर सिंह ने पुरुषों की पांच हजार मीटर की इन्डोर दौड़ में 13 मिनट की बाधा को तोड़ कर इतिहास रच दिया है। ऐसा करने वाले गुलवीर पहले भारतीय हैं। बोस्टन में बीयू टेरियर डीएमआर चैलेंज में गुलवीर ने आश्चर्यजनक रूप से 12 मिनट 59 दशमलव सात-सात सेकंड में यह दौड़ जीती।
ऐसा करके उन्होंने न केवल भारत के लिए एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया, बल्कि पांच हजार मीटर शॉर्ट ट्रैक का भी एक नया एशियाई रिकार्ड स्थापित किया।
पिछले हफ्ते, गुलवीर ने पुरुषों की तीन हजार मीटर इन्डोर स्पर्धा में 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। वे 7 मिनट 38 दशमलव दो-छह सेकेंड में दौड़ पूरी कर दूसरे स्थान पर रहे और उन्होंने 2008 में सुरेंद्र सिंह द्वारा बनाए गए 7 मिनट 49 दशमलव चार-सात सेकेंड के पिछले भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ा था।