नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन ने आज नई दिल्ली में सामुदायिक नवाचार फेलोशिप कार्यक्रम के अंतर्गत अपनी फेलोशिप सफलतापूर्वक पूरी करने वाले 15 लोगों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामुदायिक चुनौतियों का समाधान करने के लिए अलग-अलग पृष्ठभूमि से आने वाले महत्वाकांक्षी नवाचारकों को सशक्त बनाना है।
इस कार्यक्रम की अवधि एक वर्ष है।