विम्बल्डन टेनिस में आज भारत के यूकी भांबरी अपने अमरीकी जोड़ीदार रॉबर्ट गैलोवे के साथ पुरुष डबल्स के तीसरे राउंड में खेलेंगे। भांबरी एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जो अभी भी दौड़ में बने हुए हैं। इस बीच मौजूदा चैंपियन कार्लोस अल्काराज एन्ड्रे रुबलेव को हराकर और शीर्ष वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका एलिस मर्टेन्स को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुच गए हैं।
Site Admin | जुलाई 7, 2025 2:58 अपराह्न
विंबलडन टेनिस में, युकी भांबरी और उनके अमरीकी जोडीदार रॉबर्ट गैलोवे पुरुष डबल्स के तीसरे दौर में खेलेंगे
