मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 2, 2024 6:41 अपराह्न

printer

पुद्दुचेरी में चक्रवात फेंजल के असर से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कम से कम चार लोगों की मौत

पुद्दुचेरी में चक्रवात फेंजल के असर से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कम से कम चार लोगों की मृत्‍यु हो गई है। पुद्दुचेरी प्रशासन ने बताया कि दो अन्‍य लोग भी लापता हैं। शोक संतप्‍त परिवारों के प्रति दु:ख व्‍यक्‍त करते हुए मुख्‍यमंत्री एन. रंगासामी ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

 

मानसून के कारण उत्‍पन्‍न हुई समस्‍याओं का शमन करने के लिए उन्‍होंने प्रत्‍येक राशन कार्ड धारक के लिए पांच-पांच हजार रुपये की राहत राशि देने की भी घोषणा की है।

 

    क्षेत्र में हो रही तेज बारिश से पुद्दुचेरी, कराइकल और यानम में दस हजार हेक्‍टेयर से अधिक की फसलों को नुकसान हुआ है। सरकार ने प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति के रूप में प्रति हेक्‍टेयर तीस हजार रुपये देने का वचन दिया है।

 

इसके अलावा गुम हुए चार मवेशियों में से प्रत्‍येक के लिए चालीस हजार रुपये, मरे हुए 16 बछड़ों में से प्रत्‍येक के लिए बीस हजार रुपये और पचास क्षतिग्रस्‍त नावों में से प्रत्‍येक के लिए पचास हजार रुपये और धराशायी हुए 15 घरों में से प्रत्‍येक के लिए दस हजार रुपये दिए जाएंगे।

 

    मुख्‍यमंत्री ने कहा कि वित्‍तीय सहायता प्राप्‍त करने के लिए सौ करोड रुपये की अनुमानित नुकसान की प्रारंभिक रिपोर्ट केन्‍द्र सरकार को भेज दी गई है। प्रशासन बारिश के कारण क्षतिग्रस्‍त हुए वाहनों की क्षतिपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बीमा कंपनियों के साथ भी सहयोग कर रहा है।

 

इस बीच, भविष्‍य में आने वाली बाढ़ से संवेदनशील क्षेत्रों की रक्षा करने के लिए नदी के तटों पर बांधों का निर्माण करने के लिए लोक निर्माण विभाग के साथ परामर्श जारी है।

 

    सरकार के आपदा प्रबंधन प्रयासों का उल्‍लेख करते हुए श्री रंगासामी ने कहा कि पांच सौ 51 लोगों को निकालकर राहत शिविरों में पहुंचा दिया गया है। इन शिविरों में 85 हजार खाद्य पैकेट वितरित किए गए हैं। दो आपदा प्रबंधन दलों के समर्थन से राहत अभियानों के लिए चार हजार से अधिक कर्मी तैनात किए गए हैं।