कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के पूर्वी क्षेत्र में हुए एक हमले में कम से कम 42 लोग मारे गए। यह हमला पूर्वी उत्तरी किवु प्रांत के लुबेरो क्षेत्र के मायिकेंगो गांव पर बुधवार को हुआ।
अधिकारियों के अनुसार, हमलावरों ने निवासियों को बाजार में इकट्ठा होने के लिए कहा और फिर इसके बाद उन पर बंदूकों और चाकुओं से हमला कर दिया।