सीरिया में एक गिरजाघर पर आत्मघाती बम के एक हमले में कम से कम 22 लोगों की मृत्यु हो गई और 63 घायल हुए हैं। यह पिछले कई वर्षों में राजधानी दमिश्क में किसी गिरजाघर में ऐसा पहला आत्मघाती हमला है।
खबरों में कहा गया है कि दो हमलावरों ने कल शाम ईसाई आबादी वाले द्विइला के निकट स्थित सेंट इलियास आर्थोडाक्स गिरजाघर में सामूहिक प्रार्थना के दौरान हमलावरों ने गोलियां चलाई और आत्मघाती बम विस्फोट किया। खबरों के अनुसार मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।