सूडान के गेज़िरा राज्य में कल रैपिड सर्पोट फोर्सेज – आर.एस.एफ. द्वारा गांवों पर किए गए हमलों में कम से कम 12 लोग मारे गए हें। मीडिया में आई खबरों के अनुसार आर.एस.एफ. ने पश्चिमी गेज़िरा के अल-मेहरिबिया में आठ गांवों को निशाना बनाया। हालांकि आर.एस.एफ. ने इन आरोपों का खंडन किया है। पिछले वर्ष अप्रैल से सूडान में सशस्त्र सैन्य बलों और आर.एस.एफ. के बीच संघर्ष चल रहा है। इसके परिणामस्वरूप 27 हजार से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं और एक करोड़ 40 लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं।
Site Admin | नवम्बर 30, 2024 3:14 अपराह्न
सूडान के गेज़िरा राज्य में रैपिड सर्पोट फोर्सेज द्वारा गांवों पर किए गए हमलों में कम से कम 12 लोग मारे गए
