बिहार में पिछले 24 घंटे में बिजली गिरने से कम से कम 10 लोगों की जान चली गई। गया में सबसे अधिक पांच, जहानाबाद में तीन और रोहतास जिले में दो लोगों की मौत हुई है। अधिकांश मौतें तब हुईं जब चालू ख़रीफ़ सीज़न में खेतों में काम कर रहे लोगों पर बिजली गिरी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटनाओं में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।
मौसम विभाग ने दक्षिणी और उत्तर पूर्वी क्षेत्र में बिजली गिरने के साथ मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी करते हुए अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
किशनगंज, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, मधेपुरा और अररिया जिलों के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की आशंका है।
आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से बारिश और रोशनी के दौरान सतर्क रहने को कहा है।