जून 22, 2025 7:00 पूर्वाह्न

printer

मिजोरम में असम राइफल्स और अन्य एजेंसियों ने 11 करोड़ 53 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए

मिजोरम में असम राइफल्स और अन्य एजेंसियों ने 11 करोड़ 53 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। इस संबंध में दो महिलाओं सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

 

    रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि लुंगलेई जिले में मादक पदार्थों की तस्‍करी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर एरिया डोमिनेशन पार्टी के अभियान में 10 करोड 43 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किए गए।

 

दो अन्य अलग-अलग अभियानों में, असम राइफल्स के जवानों ने 81 लाख रुपये मूल्य की विदेशी सिगरेट जब्त की और मिजोरम के चंफाई जिले से 29 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया।