असम सरकार ने आज गुवाहाटी में क्षमता निर्माण आयोग और कर्मयोगी भारत के साथ एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
इसका उद्देश्य असम में सरकारी कर्मचारियों में क्षमता निर्माण के लिए केंद्र सरकार के मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम के कार्यान्वयन, सुविधा और सहभागिता को बढ़ावा देना है। इसमें भूमिका, योग्यता और दक्षता की रूपरेखा तैयार की जाएगी और कर्मचारियों के प्रशिक्षण में सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा।
त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर राज्य के मुख्य सचिव रवि कोटा, कर्मयोगी भारत की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और क्षमता निर्माण आयोग की सचिव वी.ललिथालक्ष्मी ने हस्ताक्षर किए।