दिसम्बर 24, 2024 6:28 अपराह्न

printer

टोंगा के नये प्रधानमंत्री चुने गये अइसाके वलू इके

अइसाके वलू इके टोंगा के नये प्रधानमंत्री चुने गये हैं। उन्‍हें अगले वर्ष फरवरी में आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। वे हुकावामेलिकु सियाओसी सोवालेनी की जगह लेंगे, जिन्होंने 9 दिसंबर को इस्तीफा दे दिया था।

 

    वलू इके पहली बार 2010 में संसद के लिए चुने गए थे और उन्‍होंने 2014 से 2017 के बीच वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया।