तैराकी में, भारत की धिनिधि देसिंघु ने कल बहरीन में एशियाई युवा खेलों 2025 में 400 मीटर फ्रीस्टाइल में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। धिनिधि ने 4 मिनट 21.86 सैकेण्ड का समय लेकर फाइनल में पांचवां स्थान हासिल कर अपना 4 मिनट 24.6 सैकेण्ड का रिकॉर्ड तोडा। इसी स्पर्धा में, भारत की अदिति सतीश हेगड़े 4 मिनट 32 के समय के साथ सातवें स्थान पर रहीं।
फ्रीस्टाइल फाइनल स्पर्धा में लड़कों में, नितीशसाई हरिनाथ 50 मीटर वर्ग में 23.72 सैकेण्ड के समय के साथ पांचवें स्थान पर रहे। 400 मीटर तैराकी में दक्षन शशिकुमार और 100 मीटर बटरफ्लाई में वेदांत तंदले सातवें स्थान पर रहे।