बहरीन के मनामा में चल रहे एशियन यूथ गेम्स 2025 में, भारत ने कुश्ती के एक पारंपरिक स्वरूप कुराश में दो और पदक जीते, जिससे इस खेल में पदकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई।
महिलाओं के 52 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में कनिष्का बिधूड़ी उज़्बेकिस्तान की मुबीनाबोनू करीमोवा से कड़े संघर्ष में तीन-शून्य से पराजित हो गई जिससे उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इससे पहले कनिष्का ने फाइनल में पहुंचने के क्रम में लगातार तीन मुकाबले जीते थे।
पुरुषों के 83 किलोग्राम वर्ग में अरविंद ने कांस्य पदक जीता। अरविंद ने क्वार्टर फाइनल में ताजिकिस्तान के हिलोल दावलात्ज़ोडा पर 10-शून्य से जीत के साथ शानदार शुरुआत की, लेकिन सेमीफाइनल में उज़्बेकिस्तान के शोहजाहोन गोलिबोव से इसी स्कोर से पराजित हो गए।
टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार कांस्य पदक के लिए कोई प्लेऑफ़ मैच नहीं था।
कुराश स्पर्धा में भारत ने चार सदस्यीय टीम उतारी थी। रविवार को महिलाओं के 70 किलोग्राम वर्ग में ख़ुशी ने कांस्य पदक जीतकर भारत को पहला पदक दिलाया था।
इस महीने की 31 तारीख को संपन्न हो रहे एशियन यूथ गेम्स में कुल 222 भारतीय एथलीट भाग ले रहे हैं।