कजाकिस्तान के अस्ताना में एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अयहिका मुखर्जी और सुतिर्था मुखर्जी की जोड़ी ने महिला डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच कर पदक पक्का कर लिया है।
सेमीफाइनल में कल अयहिका-सुतिर्था की जोड़ी का मुकाबला जापान की मिवा हरिमोटो और मियु किहारा की जोड़ी से होगा। इससे पहले आज क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी ने दक्षिण कोरिया की किम नायॉन्ग और ली यून्हे को पराजित किया।
इस बीच मानुष शाह और मानव ठक्कर पुरुष सिंगल्स मे के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। प्री क्वार्टर फाइनल में मानुष शाह का सामना चीनी ताइपे के लिन युन-जू से और ठक्कर का सामना हांगकांग के चान बाल्डविन से होगा।
प्रतियोगिता में आज ही हरमीत देसाई और मनिका बत्रा अपने-अपने मैच खेलेंगे।