टेबिल टेनिस में भारत की शीर्ष महिला जोड़ी अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी ने कजाकिस्तान के अस्ताना में एशियाई टेबिल टेनिस चैंपियनशिप में देश के लिए पहला पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।
भारतीय जोड़ी ने इस चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। अयहिका मुखर्जी और सुतिर्था मुखर्जी की जोड़ी आज सेमीफाइनल में जापान की मीवा हरिमोतो और मियू किहारा की जोड़ी से 0-3 से पराजित हो गई।
विश्व में 15वां स्थान रखने वाली अयहिका और सुतिर्था ने क्वार्टर फाइनल में कोरिया गणराज्य की किम नायॉन्ग और ली यून्हे की अस्थायी जोड़ी को 3-1 से हराया था।