मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 13, 2024 6:01 अपराह्न

printer

एशियाई टेबि‍ल टेनिस चैंपियनशिपः अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी की जोड़ी ने पहला पदक जीतकर रचा इतिहास

टेबि‍ल टेनिस में भारत की शीर्ष महिला जोड़ी अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी ने कजाकिस्तान के अस्ताना में एशियाई टेबि‍ल टेनिस चैंपियनशिप में देश के लिए पहला पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।

 

    भारतीय जोड़ी ने इस चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। अयहिका मुखर्जी और सुतिर्था मुखर्जी की जोड़ी आज सेमीफाइनल में जापान की मीवा हरिमोतो और मियू किहारा की जोड़ी से 0-3 से पराजित हो गई।

 

    विश्व में 15वां स्थान रखने वाली अयहिका और सुतिर्था ने क्वार्टर फाइनल में कोरिया गणराज्य की किम नायॉन्ग और ली यून्हे की अस्थायी जोड़ी को 3-1 से हराया था।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला