राजधानी देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में एशियाई ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता शुरु हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का समापन 23 अगस्त को होगा।
आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अमिताभ शर्मा ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 11 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भारत, पहली बार एशियन आइस स्केटिंग प्रतियोगिता की मेज़बानी कर रहा है, जो गर्व की बात है।