मई 30, 2025 8:12 अपराह्न

printer

एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मसातो कांडा ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से भेंट की

एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मसातो कांडा ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय विद्युत और आवास तथा शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल से भेंट की। विद्युत मंत्रालय ने कहा कि बैठक में बैंक द्वारा विभिन्न विकासशील क्षेत्रों को दी गई पिछली सहायता और वर्ष 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्‍य हासिल करने के लिए निवेश के संभावित क्षेत्रों पर प्रकाश डाला गया।

 

बैठक में श्री मनोहर लाल और बैंक के अध्यक्ष ने आवागमन प्रणाली, टिकाऊ आवास, शहरी स्वच्छता और बुनियादी ढांचा, शहरी शासन और सुधारों सहित कई विषयों पर चर्चा की। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी मिशनों की प्रगति पर विचार विमर्श हुआ।

 

बैंक के अध्यक्ष कांडा ने रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम में भारत की तेज वृद्धि के लिए बधाई देते हुए इस प्रगति को प्रभावशाली बताया।