बिहार के राजगीर में एशिया रग्बी अंडर-20 चैपिंयनशिप के सेमीफाइनल मैच तय हो गए हैं। आज पहले सेमीफाइनल में भूमिका शुक्ला के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम का मुकाबला मजबूत प्रतिद्वदी चीन से होगा। दूसरा सेमीफाइनल उजबेकिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। महिला वर्ग में चीन और हांगकांग दोनों ने अपने तीनों मुकाबले जीतकर अंक तालिका में अंक शीर्ष स्थान हासिल किया। पुरुष वर्ग में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। अपना शुरुआती मैच जीतने के बाद भारतीय टीम बाद के दोनों मैच हार कर टूर्नामेंट जीतने के दौड़ से बाहर हो गई। आज भारतीय पुरुष टीम पांचवे स्थान के लिए कजाकिस्तान के साथ खेलेगी।
इस बीच पुरुष वर्ग में श्रीलंका ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और आज पहले सेमीफाइनल में उसका मुकाबला चीन से होगा। इस वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल मलेशिया और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। पुरुष वर्ग में श्रीलंका को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इसने अपने सभी मैच जीतकर 9 अंक हासिल किए हैं। मलेशिया ने 8 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है। दो दिवसीय इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी आज ही खेला जाएगा।