रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज गुजरात के सूरत में किम में बुलेट ट्रेन ट्रैक स्लैब निर्माण इकाई का दौरा किया और इसके संचालन की समीक्षा की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह देश में सबसे बड़ी ट्रेन ट्रैक स्लैब विनिर्माण इकाई है। श्री वैष्णव ने कहा कि आने वाले वर्षों में यह इकाई देश में भविष्य की विभिन्न निर्माण परियोजनाओं के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगी।
रेल मंत्री ने वडोदरा जिले के लखोदरा में प्लासर इंडिया के कारखाने का भी दौरा किया और संयंत्र में दुनिया की सबसे जटिल ट्रैक रखरखाव मशीनरी के कामकाज का निरीक्षण किया।