मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 7, 2025 6:47 अपराह्न

printer

अश्विनी वैष्णव ने उद्योग और शिक्षा जगत के बीच सहयोग के महत्व पर बल दिया

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एआई-संचालित उद्योगों के लिए अगली पीढ़ी को तैयार करने में उद्योग और शिक्षा जगत के बीच सहयोग के महत्व पर बल दिया है। नई दिल्ली में आज एक सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए श्री वैष्णव ने कहा कि 240 विश्वविद्यालयों को कई प्रमुख वैश्विक कम्‍पनियों के एआई और सेमीकंडक्टर डिज़ाइन टूल से लैस किया जा रहा है।

 

उन्होंने शिक्षाविदों से संस्थानों में ऐसी पहलों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दुनिया के शीर्ष पाँच प्रौद्योगिकी देशों में शामिल होने के लिए भारत को नई तकनीक और उत्पाद विकसित करनी चाहिए।

 

    श्री वैष्‍णव ने कहा कि देश में पाँच सेमीकंडक्टर इकाइयाँ निर्माणाधीन हैं और इस साल पहली मेड-इन-इंडिया चिप को सार्वजनिक रूप से लॉन्च किया जाएगा।

 

उन्होंने सभी से नवाचार को आगे बढ़ाने और वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था में अग्रणी बनने के लिए देश की प्रतिभा और आत्मविश्वास का इस्‍तेमाल करने का आह्वान किया।